रकुल प्रीत सिंह ने विराट कोहली और अवनीत कौर वाले मामले पर अपनी बात रखी है. रकुल ने अनुष्का शर्मा-विराट कोहली को अपना आइडियल कपल बताते हुए कहा कि वो कितना दुखद इंसीडेंट था. रकुल ने फिक्र जताते हुए कहा लोग इतने खाली हो चुके हैं कि बस सोशल मीडिया पर टाइम वेस्ट कर रहे हैं. ह्यूमन कनेक्शन भूल गए हैं.