केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वंदे मातरम पर लोक सभा में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उसे इस्लाम से जोड़कर लोगों को इउदाहरण दिया. बताया कि इस्लाम में अल्लाह को रब इसलिए कहा जाता है क्योंकि उसमें 'रबुवियत' का गुण होता है, यानि पालन-पोषण करना. इसलिए वंदे मातरम कहना किसी धर्म का सवाल नहीं बल्कि हर उस शख्स का कर्तव्य है जो इस धरती पर सांस लेता है.