कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की पाकिस्तान यात्रा में एक अहम घटना सामने आई है, जब उन्होंने लाहौर में भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लव की समाधि के ऐतिहासिक महत्व को बताया। इस यात्रा ने राजनीति के बदलते समीकरण और राजीव शुक्ला की राजनीतिक स्थिति को एक नए दृष्टिकोण से दिखाया है।