कभी प्यार कभी तकरार...टीवी के पॉपुलर कपल रहे राजीव सेन और चारु असोपा अब साथ नहीं हैं. दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है. लेकिन किसी ने ऐसा नहीं सोचा था शादी टूटते ही दोनों एक दूसरे पर इस तरह इल्जामों की बरसात करेंगे. चारु ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान राजीव ने उन्हें चीट किया था. इस पर अब राजीव ने रिएक्ट किया है.