राजद के दफ्तर से लेकर बीजेपी के दफ्तर तक आज तक की टीम चुनावी कवरेज कर रही है. चुनावी हलचल सामान्य से कम दिख रही है, लेकिन उत्साह बनाए रखा गया है। सुबह से सीटी बजने और जोश का माहौल है.