राजस्थान के टोंक में एक जगह ग्रामीणों को किसी महिला का शव दबे होने का संदेह हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जेसीबी से खुदाई कराई. खुदाई में किसी शव की बजाय धातु से बना प्राचीन घड़ेनुमा पात्र मिला, जिसे देख लोगों में खजाना मिलने की बातें होने लगीं.