राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाने पर तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र राठी द्वारा अलवर के अरावली विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद हनी ट्रैप मामले में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित इंस्पेक्टर इससे पहले भरतपुर के उद्योग नगर थाने में तैनात थे. वहां उनकी एक महिला से दोस्ती हो गई थी. इसके बाद उस महिला ने उन्हें रेप के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे 90 लाख रुपए ठगे थे. इस मामले की जांच के लिए अलवर पुलिस भरतपुर पहुंची है.