राजस्थान में उदयपुर के खांजीपीर इलाके में जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. यहां एक युवक को सांप ने काट लिया. ऐसे में आमतौर पर लोग जहां घबरा जाते हैं, वहीं इस युवक ने कुछ ऐसा किया कि डॉक्टर भी हैरान रह गए. उसने सांप को मारा नहीं, भगाया भी नहीं, बल्कि पकड़कर बड़े इत्मीनान से थैली में बंद किया और चल पड़ा अस्पताल की ओर.