इधर राजस्थान में बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया. और उधर सवाल उठा कि अल्पसंख्या वाली जाति को सीएम पद क्यों? दरअसल, यहां यही परंपरा रही है. सालों से यहां अल्पसंख्या वाली जातियों के नेता को सीएम बनाया जाता रहा है. जनता ने भी उस नेता का खूब साथ दिया है.