राजा रघुवंशी मर्डर केस की मिस्ट्री लगभग सुलझ चुकी है. पुलिस ने इस मामले में काबिल ए तारीफ काम किया है. असल में सोनम रघुवंशी राजा से शादी करना ही नहीं चाहती थी. लेकिन घरवालों के सामने उसकी एक नहीं चली. और इसी साल फरवरी में राजा और सोनम का रिश्ता तय हुआ. फिर 11 मई को दोनों को शादी हो गई. मगर दोनों ही परिवार इस बात से बेखबर थे कि सोनम की जिंदगी में पहले से ही कोई और है.