साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर को शादी रचाई. जबसे ये रिश्ता जुड़ा है इंटरनेट पर राज की एक्स वाइफ श्यामली डे को लेकर काफी बातें हो रही हैं. कुछ यूजर्स श्यामली को सपोर्ट कर समांथा को ट्रोल कर रहे हैं. इस पूरे विवाद पर अब श्यामली ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.