समांथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में डायरेक्टर राज निदिमोरू संग शादी रचाई. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज और उनकी पहली पत्नी श्यामली ने 2022 में तलाक ले लिया था. मगर यूजर्स ने 2023 का एक पुराना वीडियो खोज निकाला है, जिसमें राज अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' की सफलता मना रहे हैं. इस वीडियो में उनकी एक्स वाइफ श्यामली डे भी हैं. ये सेलिब्रेशन समांथा के शो 'सिटाडेल: हनी बनी' के सेट पर हुआ था.