एमपी के रायसेन में सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा ली. दिव्यम का अपहरण गुरुवार को पलोहा गांव में घर के बाहर से हुआ था. जब पुलिस दिव्यम को लेकर उसके घर पहुंची तो ग्रामीणों ने फूल बरसाकर और पटाखे जलाकर पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया. ग्रामवासियों और बेगमगंज के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को शॉल श्रीफल और फूलों से सम्मानित किया.