राजस्थान में जयपुर के एक नामी निजी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा 9 वर्षीय अमायरा की मौत चौथी मंजिल से गिरने से हो गई. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह कुछ देर गलियारे में टहलती दिखती है और फिर रेलिंग पर चढ़ती है, और नीचे फिसल जाती है. आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने मौके पर पानी से धुलवाकर सबूत मिटाने की कोशिश की.