चुनाव सुधार प्रक्रिया पर संसद में आज दोपहर बारह बजे बहस की शुरुआत होगी. विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस बहस की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी ने पहले भी विधानसभा चुनावों के दौरान और प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव प्रक्रिया और वोटर लिस्ट को लेकर कई सवाल उठाए हैं. इस बार लोकसभा में होने वाली बहस में वे चुनाव सुधार से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें करेंगे. यह बहस चुनाव प्रणाली को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है.