बिहार में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने वादा करते हुए कहा कि जब भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, जो जल्द ही संभव है, तब बिहार में दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी खोली जाएगी, जो नालंदा यूनिवर्सिटी जैसी होगी. इस यूनिवर्सिटी में शिक्षा के लिए जापान, चीन, कोरिया, सिंगापुर और अन्य देशों से छात्र आएंगे.