जानेमाने भाषाविद डॉक्टर सुरेश पंत के मुताबिक, पनौती चाहे बाढ़ की हो, चाहे शनि ग्रह की, दोनों ही स्थितियों में डरावनी और विनाश की सूचक है. इसलिए ‘पनौती आना’ एक आम मुहावरा बन गया है और इसका मतलब मुसीबत के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है. पनौती हमेशा निराशाजनक और बुरे वक्त के लिए उपयोग किया जाता है.