देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजल चकमा की हत्या के मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना का इस्तेमाल भाजपा पर निशाना साधने के लिए किया। उन्होंने इस घटना को नफरत से भरे अपराध के रूप में देखा और आरोप लगाया कि ऐसी नफरत अचानक नहीं पैदा होती। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि यह नफरत लंबे समय से युवाओं के बीच जहरीले कंटेंट और गैर जिम्मेदाराना बातों के जरिए फैल रही है।