कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड, दोनों लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. मगर, उनको दोनों में से कोई एक सीट छोड़नी होगी. लेकिन, क्यों? दरअसल, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 68 (1) के मुताबिक दो सीटों से चुनाव जीतने की स्थिति में संबंधित नेता को 14 दिन के भीतर एक सीट छोड़नी होती है. इन दिनों की गिनती चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद से होती है.