इस वीडियो में प्रश्न संख्या तेइस और चौबीस पर चर्चा की गई है. इसमें डॉक्टर कियम काव्य, माननीय कृषि मंत्री जी, और अध्यक्ष महोदय ने सभा पटल पर महत्वपूर्ण विवरण प्रस्तुत किए हैं. साथ ही श्री सतीश कुमार गौतम और आत्या जी ने भी अपने मुद्दों को उठाया है. यह वीडियो सरकारी सभा में उठाए गए सवालों और उनके जवाबों का एक संक्षिप्त सार है, जो विषय की समझ को बढ़ाता है.