रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने साफ कहा है कि अगर किसी भी देश ने हमला किया तो उसके गंभीर परिणाम सभी को भुगतने होंगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसी स्थिति में युद्ध का दायरा बढ़ जाएगा और कई देशों को इसकी चपेट में आना पड़ सकता है. खासतौर पर कैलिनिनग्राद देश जो बाल्टिक स्टेट्स के बेहद करीब स्थित है.