भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है लेकिन दोनों देशों के रिश्ते भी महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि दोनों देशों के बीच संतुलन बने और अच्छे संबंध बनाए रखें. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग इस जटिल स्थिति को समझते हैं और विवादित मसलों का समाधान खोजने के लिए प्रयासरत हैं. इस द्विपक्षीय मामले में बाहरी हस्तक्षेप सही नहीं होता क्योंकि ये दो देशों के बीच की बातचीत और समझदारी से सुलझेगा.