रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन की सेना अगर अपने चार इलाकों से पीछे हटती है तो युद्ध खत्म हो सकता है. पुतिन शांति समझौते पर विचार कर रहे हैं लेकिन वे तभी इसे स्वीकार करेंगे जब यूक्रेन अपने कुछ इलाकों से पीछे हटेगा. उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन के बीस फीसदी इलाके चाहते हैं और इसके लिए तैयार हैं. ये इलाके लोह, डेस्क जपुरजिया और खेरस हैं, जिनमें से केवल लोहस ही रूस ने पूरी तरह नियंत्रित किया है.