बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने बताया कि कॉलेज के टाइम में पैसे कम होते थे और कैंटीन से चोरी करना उनके लिए आम बात थी. उन्होंने बताया कि वो पेप्सी की कांच वाली बोतलों की खरीद फरोख्त करते थे और खाली बोतलों को बेचकर पांच-पांच रुपए इकट्ठे करते थे. जिसके बाद वो उन पैसों से छोले भटूरे और दही पापड़ी चाट खाते थे.