लखनऊ में हुई कत्ल की कहानी ने सुनने वालों के होश उड़ा दिए हैं. जिसने भी सुना, वो चौंक गया. एक बार में लोगों को तो भरोसा नहीं हुआ कि 16 साल के इस लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी, लेकिन यही सच है. बताया जा रहा है कि लड़के को उसकी मां हर वक्त PUBG खेलने से मना करती थीं. गुस्साए लड़के ने मां को मार डाला और पार्टी करता रहा. वारदात शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की है.