उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पिछले ग्यारह वर्षों के दौरान काशी के लिए 53 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं. इनमें से दो तिहाई से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं जबकि बाकी प्रगति में हैं. इस विकास ने काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है.