हाथरस में एक कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार पर कई छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। वायरल हुए अश्लील वीडियो और तस्वीरों के बाद मामला सामने आया, जिसमें प्रोफेसर पर आरोप है कि वह छात्राओं को नौकरी और अच्छे नंबरों का लालच देकर यौन शोषण करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है, लेकिन वो अभी फरार है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच के लिए समिति गठित की है। अब लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।