'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के एक हॉरर सीक्वेंस में बबीता जी (मुनमुन दत्ता) और जेठालाल (दिलीप जोशी) के गायब दिखने पर कयास लगे कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. जेठालाल-बबीता के 17 साल बाद शो छोड़ने की बातों पर अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इन बातों को गलत कहा है. उनका कहना है आजकल सोशल मीडिया काफी निगेटिव हो चुका है.