प्रदूषण को लेकर भड़कीं प्रियंका गांधी. बोलीं- शहर की राजधानी में बच्चों को फेफड़ों का स्थायी नुकसान होना एक बहुत ही शर्मनाक स्थिति है। इस समस्या को राजनीतिक तर्क से ऊपर उठाकर सभी पार्टियों, प्रशासन, नागरिक समाज और न्यायपालिका को मिलकर इसका समधान करना चाहिए।