हाल ही में ऋतिक रोशन न्यू यॉर्क ट्रिप पर थे. इस दौरान वो न सिर्फ कृष फिल्म की अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस से मिले, बल्कि उन्होंने निक का Broadway show भी देखा. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि 'कृष 4' में ऋतिक की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा ही होने वाली हैं.