प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के पॉपुलर स्टार किड्स में गिनी जाती हैं. अब निक जोनस ने अपने नए इंटरव्यू में बेटी मालती के करियर को लेकर बात की है. सिंगर केली क्लार्कसन के शो पर होस्ट केली ने निक से पूछा कि क्या वो बेटी मालती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने देंगे.