‘हेरा फेरी 3’ विवाद में अक्षय कुमार को डायरेक्टर प्रियदर्शन का साथ मिला है. प्रियदर्शन ने कहा कि अक्षय को ये कदम उठाने का हक है क्योंकि उन्होंने फिल्म में पैसा लगाया और इसके राइट्स भी खरीदे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने बाबू भैया के रोल के लिए 25 करोड़ की फीस मांगी थी, जो अक्षय को मंजूर नहीं थी. इसके बाद अक्षय ने परेश पर फिल्म को बीच में छोड़ने और नुकसान पहुंचाने के लिए 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया है.