प्रिंस नरूला ने पत्नी युविका चौधरी संग मतभेद पर चुप्पी तोड़ी है. प्रिंस ने आरोप लगाया था कि युविका ने उन्हें बेटी के पैदा होने की जानकारी नहीं दी थी. बेटी होने के बाद कपल के रिश्ते में दरार आई थी. उनकी लड़ाई पब्लिक हो गई थी. दोनों व्लॉग में एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखे थे. अब सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में प्रिंस ने युविका संग मतभेद पर रिएक्ट किया है.