प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमनाथ मंदिर दौरे से पहले भाजपा ने कांग्रेस और जवाहरलाल नेहरू पर तीखा हमला किया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पुराने दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर के सबसे बड़े विरोधी नेहरू थे जिन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम लीग की मानसिकता से जोड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की मानसिकता आज भी पहले जैसी ही बनी हुई है।