रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतिन ने G-7 से रूस के बाहर रहने और G-8 में वापस जुड़ने के कथित विचारों पर स्पष्टता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वह इन बैठकों में पहले ही शामिल होना बंद कर चुके हैं और इस समूह के देश खुद को बड़ा क्यों कहते हैं इसके बारे में भी उन्होंने सवाल उठाए.