रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से रूस और भारत दोनों देशों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. पहलगाम और दिल्ली जैसे स्थानों पर हुए आतंकी हमलों ने दोनों देशों की सुरक्षा को चुनौती दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.