उत्तर प्रदेश के संभल से एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है जहां प्रशासन ने अवैध तरीके से बनाए गए धार्मिक स्थल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. दादा मियां की मजार के पास स्थित मस्जिद को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए प्रशासन ने इसे पंद्रह दिन के अंदर हटाने का आदेश दिया है. हालांकि समुदाय के लोग मस्जिद को पुरानी और अपने पुरखों की विरासत बताते हैं. यह मामला सरकार की जमीन पर विवाद को लेकर चर्चा में बना हुआ है और आगे की कार्रवाई पर निगाह बनी हुई है.