प्रीति जिंटा ने खुलासा किया है कि वो महाकुंभ जाने से तीन हफ्ते पहले वेजिटेरियन हो गई थी और वो अभी भी वेजिटेरियन हैं. दरअसल प्रीति ने #pzchat के जरिए X पर फैंस संग बातचीत की. यहां प्रीति ने बताया कि वो वेजिटेरियन हो गई हैं.