दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई prefabricated टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कम समय में होल्डिंग एरिया विकसित किया गया है. यह तकनीक पहले से स्थापित है लेकिन रेलवे में इस बार इसका सही फायदा मिला है. यात्रियों के लिए एक अलग होल्डिंग एरिया बनाया गया है जहां केवल रिजर्व टिकट धारक प्रवेश कर सकते हैं. ईस्ट बाउंड ट्रेनें प्लेटफॉर्म 14,15 और 16 की ओर शिफ्ट कर दी गई हैं ताकि उनकी आवाजाही व्यवस्थित हो सके.