राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक को लेकर एक वक्त गे होने की अफवाह उड़ी थी, जिसपर अब एक्टर ने रिएक्ट किया है. प्रतीक ने एक बातचीत में बताया कैसे 20s में उन्हें गे लोगों से काफी सारी मेल अटेंशन मिलती थी. प्रतीक का कहना है कि उस वक्त लोग उन्हें छूने की कोशिश भी करते थे.