प्रेमानंद महाराज जी, जो कि हिंदुस्तान के बहुत ही नेक और सच्चे इंसान हैं, इस वक्त बीमारी से जूझ रहे हैं. खजरा मदीना शहर से उनकी सेहत के लिए दिल से दुआ की जा रही है. इलाहाबाद प्रयागराज से आए हुए लोग, जहाँ गंगा और जमनी का संगम होता है, यह मानते हैं कि वहां से दिल की पूरी सफाई हो जाती है.