उत्तराखंड में मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगी रोक को लेकर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि संबंधित समितियों के फैसले के आधार पर ही सरकार कार्रवाई करेगी। वहीं कांग्रेस ने सरकार की नीति को विभाजनकारी बताया है। धार्मिक स्थलों के संचालन के लिए जिम्मेदार पौराणिक और धार्मिक संगठनों की राय के अनुसार ही आगे बढ़ा जाएगा।