कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व के सामने तीन विकल्प हैं जिनमें से कोई भी आसान नहीं है. सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री बनाए रखने से डीके शिवकुमार नाराज हो सकते हैं, जो संगठन पर मजबूत पकड़ रखते हैं. वहीं अगर डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया तो सिद्धरमैया का गुस्सा पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है.