अररिया के कन्हेली क्षेत्र में एक महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पीड़िता पिछले डेढ़ साल से मध्य विद्यालय कन्हेली में कार्यरत थी. घटना विद्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर हुई, जहां बदमाशों ने स्कूल जाते वक्त गोली मार दी. आरजेडी ने नीतीश सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और इसे जंगल राज कहने की बजाय सुशासन कहना जरूरी बताया है.