जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के हीरपोरा इलाके में एक भयावह हादसा होते होते टल गया. एक घर की छत पर जमी भारी बर्फ अचानक फिसलकर नीचे खड़े युवक पर गिर पड़ी. कुछ ही सेकंड में युवक बर्फ के ढेर में पूरी तरह दब गया और मौके पर अफरा तफरी मच गई. पास ही सड़क पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बर्फ गिरने की आवाज सुनते ही खतरे को भांप लिया और तुरंत मौके पर पहुंचकर हाथों से बर्फ हटाना शुरू कर दिया. उनकी फुर्ती से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे का वीडियो सामने आने के बाद लोग सिहर उठे. स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें रियल हीरो बताया है.