राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक जब्त किया है और इस मामले में इमरान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने फार्म हाउस के चार अलग-अलग कमरों में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी थी. पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर, वायर सहित कई विस्फोटक उपकरण बरामद किए हैं.