यूपी में जालौन के कुठौंद थाने में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत का मामला चौंकाने वाले मोड़ पर आ गया है. सरकारी आवास में मिली खून से लथपथ बॉडी को पहली नजर में आत्महत्या मानकर जांच शुरू हुई थी, लेकिन अब सामने आए सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के आरोपों ने घटनाक्रम को बदल दिया है. पुलिस अब इस मौत को हत्या, आत्महत्या या किसी साजिश के एंगल से जोड़कर जांच कर रही है. इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की सरकारी आवास में खून से लथपथ बॉडी मिली थी. बताया गया कि सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी. घटना की सूचना एक महिला कॉन्स्टेबल ने दी थी. वहां मौजूद स्टॉफ ने कमरे में जाकर देखा तो इंस्पेक्टर खून से लथपथ थे. गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब फिलहाल, इस कड़ी में लेडी कॉन्स्टेबल की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. परिवार की शिकायत पर लेडी कॉन्स्टेबल मीनाक्षी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.