बांदा पुलिस ने दो शातिर आरोपियों अनिल कुमार और चंद्रकिशोर को गिरफ्तार किया, जो ऑनलाइन ठगी के जाल में ग्राहकों को फंसाते थे. आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर महंगे सामानों के दाम घटाकर प्रचार करते और गूगल से फोटो भेजकर ग्राहकों को विश्वास में लेते. इसके बाद AI सिस्टम से बिल जेनरेट कर भुगतान लेने के बाद पैसा ऐंठा जाता था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज, सिम कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आईफोन साठ हजार का छह हजार में बेचने, ड्राई फ्रूट और अंडे के दाम बढ़ाकर फर्जी बिक्री दिखाने और रास्ते में ट्रक पकड़े जाने का झांसा देकर पैसा ठगने जैसी तकनीकें इस्तेमाल करते थे. एएसपी मेविस टॉक ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की अपील की है.