लखनऊ के केजीएमयू धर्मांतरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक को सोलह दिनों की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी पर पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. मामले की जांच और तेज कर दी गई है ताकि सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके. आरोपी डॉक्टर पिछले सोलह दिनों से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास हो रहे थे.