बिहार में चुनाव से पहले कटिहार का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस और एक भाई बहन के बीच विवाद हो गया। वायरल वीडियो में साफ झलकता है कि पुलिस ने भाई बहन के साथ व्यवहार को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने कहा है कि वे एक महिला पुलिसकर्मी के साथ एक लाउंज पर गए थे जहां कुछ असामाजिक तत्व बैठे थे। जब पुलिस ने वहां लड़की के बारे में पूछा तो भाई ने बताया कि वह उसकी बहन है। इसके बाद विवाद हुआ और थाना इंचार्ज को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।